30 को खेतड़ी 31 को कॉपर में लगेगा शिविर
झुंझुनूं, खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन 25 जनवरी को मुकन्दगढ़ में किया जायेगा। जिसमें सभी व्यापारियों के वह मेडिकल स्टोर वालों के खाद्य रजिस्ट्रेशन खाद्य लाइसेंस जारी किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज कोई भी आईडी प्रूफ एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक बिजली का बिल या कोई अन्य दस्तावेज चाहिए जिनका सालाना टर्नओवर 12 तक या उससे कम है। उनके रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। जिनका टर्नओवर 12 लाख से अधिक है उनके लाइसेंस बनाए जाएंगे। सीएमएचओ ने बताया कि 30 को खेतड़ी 31 को कॉपर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। डॉ डांगी ने बताया कि शिविरों में क्षेत्र के छोटे बड़े सभी व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस बनवाने चाहिए और पुराने अवधि पूरी होने पर रिनिवल करवाने चाहिए।