झुंझुनूताजा खबर

मुखर्जी ने भारत की अखण्डता के साथ कभी समझौता नहीं किया – इंजी. ढूकिया

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर

मण्डावा, भाजपा नेता इंजी.प्यारेलाल ढूकिया ने कहा है कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत की अंखण्डता के साथ कभी समझौता नहीं किया और देश के लिए अपना जीवन लगा दिया। मुखर्जी, एक नायक थे जो न केवल देश की स्वतंत्रता बल्कि देश की अखण्डता के लिए भी लडे और अपना जीवन लगा दिया। बंगाल और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए उनका तप और संघर्ष प्रशंसनीय है। उन्होने लोगों और देश के हित के साथ समझौता किए बिना सरकार से इस्तीफा देने में समय नहीं लिया, उनका जीवन चरित्र और कार्य मेरे जैसे करोड़ों लोगों को प्रेरित करेगा। इंजी. ढूकिया मंगलवार को कस्बे के सुभाष चौक स्थित एजे खत्री पार्क में भाजपा नगर मण्डल मण्डावा की ओर से आयोजित जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी जिन्होंने एक राष्ट्र दो संविधान का विरोध किया और जम्मू और कश्मीर के सर्वागीण विकास के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए के उन्मूलन के लिए हमारे प्रेरणा स्रोत बने व मुखर्जी स्वतंत्र भारत में कांग्रेस पार्टी के एक कठोर आलोचक के रूप में जाने जाते थे, वे धारा 370 और 35ए के खिलाफ थे। उन्होनें ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की जो बाद में भाजपा बन गई। कार्यक्रम में मूल भाजपा नेता दिनेश धाभाई, पालिका चेयरमैन राधेश्याम धाभाई, पार्षद रामस्वरूप चौपदार व जिला मंत्री संदीप शर्मा ने भी डॉ. मुखर्जी के जीवन चरित्र को रेखाकिंत किया। इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता संजय मील, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, पवन कुमार, जितेन्द्र सुरोलिया, ज्ञानचन्द कुमावत, भाजपा मीडिया प्रवक्ता एवं भामाशाह गोपाल केडिया, दयानन्द कुलहरि, सुनील सैनी व सलामुदिदन सहित अनेक भाजपाई मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button