नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने
सीकर, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने आदेश जारी कर 18 सफाई कार्मिकों की ड्यूटी नगर परिषद कार्यालय में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के निर्देशन में कार्य करने के लिए तुरन्त प्रभाव से लगाई गई है। उन्होंने सभी कार्मिकों को आदेशित किया है कि वे बरसात शुरू होते ही तत्काल कन्ट्रोल रूम में अपनी उपस्थिति मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को देना सुनिश्चित करेंगे तथा बरसात नहीं आने की स्थिति में यथा स्थान पर अपनी ड्यूटी करेंगे। इसके साथ ही सभी जोन निरीक्षकों भी आदेशित किया है कि बरसात का दौर शुरू होते ही वे अपने-अपने जोन में अपने सफाई कार्मिकों की टीम के साथ उपस्थित रहकर नालें, नालियों की डाट निकालने का कार्य,निकासी कार्य तथा अतिवृष्टि में फंसे हुए लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य तथा मिट्टी के कट्टे रखने का कार्य शीघ्रता से करेंगें। इसके अतिरिक्त बहुत अधिक मात्रा में अतिवृष्टि होने की स्थिति में अपने-अपने कार्मिकों के साथ बाढ नियंत्रण कक्ष में आपदा प्रबंधन में लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में करना सुनिश्चित करेंगे।