जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ग्रामीण एवं शहरी अभियान को लेकर जिला परिषद् के सभागार भवन में बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे एमजेएसए अभियान के द्वितीय फैज के बाकी सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय फैज की शुरूआत सुचारू रूप से हो सके।
उन्होंने सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मनरेगा के बाकी कार्यो को सम्पूर्ण तरीके से पूरा करने के साथ ही मनरेगा की टी.एस. को भी ऑनलाईन करावें, ताकि पोर्टल पर भी सभी बाकी कार्य पूर्ण नजर आएं। उन्होंने कहां अप्रैल माह से सभी पंचायत समितियों में ग्रामीण क्षेत्रवासियों को साथ लेकर 10 दिन के अन्दर प्रत्येक दिन में एक जगह निर्धारित कर श्रमदान करें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को लेकर लोगों में जुड़ाव अधिक होता रहे। उन्होंने कहां कि 31 मार्च तक द्वितीय फैज के सभी कार्यो को पूर्ण करवा कर इन कार्यो की प्रगति रिपोर्ट भेजें, ताकि अप्रैल माह से एमजेएसए अभियान के तृतीय फैज की शुरूआत की जा सके।
उन्होंने कि इस अभियान में बाकी बचे कार्यो में अधिकारी लापरवाही ना बरते एवं इस फेज में उन्हीें कार्यो का चयन करें, जिससे उस गांव के बीपीएल परिवार सहित सभी वर्गो के लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होंने इस अभियान से जुड़े हुए विभागों से कहा कि वे आपसी तालमेल से कार्य कर लोगों को राहत पंहुचाना सुनिश्तिच करें। इस दौरान उप वन संरक्षक आर.एन.मीना, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलांनिया, सांख्यकी विभाग के सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।