अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे जिले में 6 से 9 अप्रेल तक नीमकाथाना, खण्डेला, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर में आयोजित मुख्यमंत्री जनसंवाद के दौरान प्राप्त परिवादों का तत्काल निस्तारण कर उसकी पालना रिपोर्ट परिवादी तथा जिला कलेक्टर कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चत करें। वे मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चार उपखण्डों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारियों ने आमजन के परिवादों का निस्तारण करने में जिस तत्परता से अपने कार्य को अंजाम दिया वैसी ही प्रतिबद्धता, मुस्तैदी आगामी तीन उपखण्डों में होने वाले मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रमों में बरकरार बनाये रखें। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में जिन विभागों की परिवेदनाएं प्राप्त हुई उन सभी को उन्हें प्रेषित की जारही है वे तीन दिवस में निस्तरण कर अपनी रिपोर्ट अपडेट कर लेवे। शिकायतों का रिव्यू समय-समय पर करते रहे। उन्होंने परिवेदनाओं को अधिकारियों द्वारा स्वयं देखने तथा परिवादी को उसके निस्तारण होने की सूचना दूरभाष पर दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त शिकायतों का निस्तारण प्रभारी सचिव की बैठक से पूर्व करवाये। जिन विभागों के कार्यों की बजट घोषणा हो चुकी है उन कार्यों के प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भिजवाये जाएं एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार -प्रसार करने के लिए कार्य योजना बनाकर योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाये जिससे उन्हें अधिकाधिक लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि जनसंवाद में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवहन, विद्युत, पालनहार, अतिक्रमण, सर्विस रोड़ बनाने सहित अन्य शिकायते प्राप्त हुई है उनके निस्तारण की कार्यवाही में गंभीरता लाई जाए। उन्होंने सहकारिता, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, वणिज्य कर, खनिज, परिवहन, कृषि, जलदाय, पशुपालन, उद्योग, आबकारी, कृषि मण्डी, नगरपरिषद, आईसीडीएस विभागों को झण्डा दिवस की बकाया राशि भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ अनुपम कायल, कोषाधिकारी लीलाधर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विद्याधर सिंह, उपनिदेशक आईसीडीएस राकेश लाटा सहित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।