अखिल भारतीय किसान सभा ने
सरदारशहर, अखिल भारतीय किसान सभा ने स्थानीय किसान मजदूर भवन में तहसील कमेटी की बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा बनाई। बैठक में किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी, जिला मंत्री उमरावसिंह सारण, तहसील अध्यक्ष भगवानाराम जाखड़, मंत्री काशीराम सारण, जूनाराम मेघवाल सहित अन्य वक्ताओं ने बीमा, क्लेम बिजली की बढ़ी हुई दरें, कृषि कुओं पर अच्छी बिजली देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सैकड़ों की संख्या में किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि अगर 16 मार्च तक मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया तो 16 मार्च को तहसील के किसान तहसील कार्यालय के आगे आंदोलन शुरू करेंगे। जिसमें बकाया बीमा क्लेम, कृषि बिजली देने सहित अनेक मांग को लेकर धरना दिया जाएगा।