चोरों ने उड़ाई पुलिस की नींद
सुजानगढ़, शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार चोरों ने भोजलाई बास में स्थित सूने मकान को अपना निशाना बनाया और कुछ सामान चोरी कर ले गये। जानकारी के अनुसार श्रवण चौधरी आसाम के जोराहाट में व्यवसाय के चलते रहते हैं। उनके दो पुत्र राजेश व विक्रम चौधरी भी अहमदाबाद रहते हैं। हाल ही में विक्रम यहां आया हुआ था, जो शनिवार को सुबह अहमदाबाद चला गया। घर की चाबी सामने स्थित राजेश पारीक के पास रखी हुई थी। वहीं मंगलवार दोपहर में जब दो व्यक्ति किराये पर दुकान देखने के लिए आये तो, राजेश पारीक ने उनको दुकान दिखाई। इसी दरमियान उसकी नजर घर के दूसरी साईड स्थित खुले गेट पर पड़ी तो चोरी का अंदेशा हुआ। जिस पर श्रवण चौधरी के रिश्तेदार सुरजीत जाट को सूचना दी गई। चोरी पाये जाने पर पुलिस को सूचना दी गई। सीआई सत्येंद्र कुमार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। जिस पर पाया गया कि रसोई के वेंटिलेशन फेन को निकालकर चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया। वहीं कमरों के ताले तोडऩे के लिए स्टोर में रखी गेंती का इस्तेमाल किया गया। चोरों ने एक-एक कमरे में रखा सामान ताले तोडक़र खंगाल दिया। इसी प्रकार छत पर बने दो कमरों के भी ताले तोड़ दिये गये। सुरजीत जाट ने बताया कि एक चांदी की थाली व एक चांदी की टाली चोरी में जाने की बात सामने आई है। लेकिन वास्तविक तौर पर कितना नुकसान हुआ है, इसका खुलासा मकान मालिकों के आने के बाद ही होगा। ज्ञात रहे कि इन दिनों चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है और एक ही स्टाईल से चोरी की वारदातें होना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है।