राष्ट्रीय मानव एकता मंच के तत्वाधान में
चिड़ावा, डॉ गणेश चेतीवाल प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान राष्ट्रीय मानव एकता मंच के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को उपखंड अधिकारी चिड़ावा जगदीश गौड़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लोग डाउन घोषित किया गया है इसके रहते भारतीय देशी गौवंश के रक्षण संवर्धन समन्वित विकास हेतु अभी तक किसी भी तरह की कोई राहत पैकेज सूचना जनहित में जारी नहीं हुई है। ज्ञापन के मार्फत मुख्यमंत्री महोदय से एवं भामाशाह एवं आमजन से भी अपील की गई है कि गौवंश के रक्षण समर्थन हेतु आर्थिक सहयोग खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं। ज्ञापन में मांग की गई है कि गौशाला सेवार्थ हेतु चारा लाने ले जाने वाले वाहनों की यातायात स्वीकृति एवं श्रमिकों को कार्य की स्वीकृति दी जाए तथा राहत पैकेज की घोषणा की जाए। मौके पर पूर्व चेयरमैन नगरपालिका सुभाष शर्मा, समाजसेवी शीशराम हलवाई, गोपाल निर्मल, राजकुमार शर्मा मुंबई प्रवासी अनिल शर्मा, संगठन प्रमुख राष्ट्रीय मानव एकता मंच सहित अन्य लोग मौजूद थे।