युवा नेता राजेंद्र बाजिया एवं सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया के द्वारा
बावड़ी,[अरविन्द कुमा] ग्राम पंचायत बावड़ी में आज रविवार को कोरोना वायरस को लेकर युवा नेता राजेंद्र बाजिया एवं सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया के द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय, ढाणियों, स्कूल परिसर, डाकघर परिसर ,बस स्टैंड एवं आम चौक पर सैनिटाइजर स्प्रे करवाया गया तथा साथ मे सभी सार्वजनिक जगह पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई एवं लोगों को फेस मास्क बांटे गए। युवा नेता बाजिया ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। जिसको लेकर गांव में सभी लोगों को जागरूक भी किया गया तथा केंद्र सरकार के निर्देशानुसार लोगो को घरों में रहने की बात कहीं तथा धारा 144 के तहत 5 लोगों को एक साथ खड़े नहीं रहने की अपील की गई। बाजिया ने ग्रामीणों से हर एक घंटे से अपने हाथों को साबुन से धोने तथा चेहरे पर मास्क लगाकर रहने के लिए कहा गया तथा ग्रामीणों से कहा कि बिना किसी कार्य के अपने घरों से बाहर नहीं निकले।