चुरूताजा खबर

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

गृह जिले चूरू में लौटे प्रवासी श्रमिक अथवा अन्य बेरोजगार युवको को

चूरू,कोरोना काल के दौरान दूसरे राज्यों से अपने गृह जिले चूरू में लौटे प्रवासी श्रमिक अथवा अन्य बेरोजगार युवक जो स्वयं का रोजगार, उद्यम, व्यापार करना चाहते हे, वे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन कर ब्याज अनुदान युक्त ऋण प्राप्त कर सकते हैं। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र sso.rajasthan.gov.in पर मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के (MLUPY) ICON के माध्यम से ऑनलाईन भरा जाता है। इस योजनान्तर्गत व्यापार हेतु अधिकतम1 करोड़ रुपये तथा सेवा क्षेत्र एवं विनिर्माण क्षेत्र हेतु अधिकतम 10 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। साथ ही प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय उद्योगों में रोजगार की संभावना देखते हुए जिला उद्योग केन्द्र, चूरू में कमरा संख्या 5 में एक हेल्प डेस्क प्रारंभ की गई है। रजिस्टे्रशन के इच्छुक व्यक्ति प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक कार्यालय में अपने आधार कार्ड के साथ संपर्क कर सकते हैं अथवा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01562-250936 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button