मुख्यमंत्री ने सीकर क्षेत्र के दौरे के पहले दिन नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में चार्टर्ड अकान्टेंट, अधिवक्ता संगठन, पेन्शनर समाज, छात्र संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारी संघों, महिला स्वयं सहायता समूहों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों सहित प्रबुद्धजनों से संवाद किया। उन्होंने इन वर्गाें से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की स्थिति पर फीडबैक एवं सुझाव लिए। श्रीमती राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आवास योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, लैपटॉप वितरण आदि योजनाओं के लाभार्थियों से भी सीधा संवाद किया। इस अवसर पर देवस्थान राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवा, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह बाजौर, सांसद श्री सुमेधानंद, विधायक श्री अभिषेक मटोरिया, जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिखर अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा, संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री हेमन्त प्रियदर्शी, जिला कलक्टर श्री नरेश ठकराल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।