मुनका की ढाणी में
चिड़ावा, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बुधवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान चिड़ावा स्थित मुनका की ढाणी पहुंचकर पिछले दिनों सड़क हादसे के शिकार हुए पंकज सैनी के परिजनों को सांत्वना दी। उल्लेखनीय है कि सड़क हादसे में पूर्व पालिका अध्यक्ष स्व. ओेमप्रकाश सैनी के पौत्र व वर्तमान पार्षद सुमित्रा सैनी के भतीजे पंकज सैनी के अलावा तीन अन्य युवकों की सड़क हादसे मृत्यु हो गई थी। शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाने पहुंचे मुख्यमंत्री के समक्ष परिवार के सदस्यों एवं रिश्तेदारों ने मुख्यमंत्री से हरसंभव मदद की गुहार की, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि दुःख की इस घडी में सरकार परिजनों के साथ है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, पूर्व आरटीडीसी चैयरमैन रणदीप धनकड, संभागीय आयुक्त के.सी. वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक एस. सिंगाथिर, जिला कलक्टर रवि जैन, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव भी सैनी के घर पहुंचे। सैनी के पौत्र पंकज सैनी की मृत्यु कुछ दिनों पूर्व खेतडी से आते समय सिंघाना रोड पर कार के आगे सांड आ जाने से हुई दुर्घटना में हो गई थी। साथ में चिड़ावा के ही तीन अन्य युवकों की भी इस हादसे में मृत्यु हो गई थी।