पेड़ के नीचे बंधे थे दोनों मवेशी
श्रीमाधोपुर, मूंड़रु में आज मंगलवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और हल्की बूंदाबांदी के साथ अकाशीय बिजली गरजने लगी ।मूंडरू में एक खेत में आकाशीय बिजली तेज गर्जन के साथ एक पेड़ पर गिरने से एक मवेशी की मौत हो गई तो वही दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार मूंडरू के अरनियां रोड पर मक्खन लाल मीणा के घर पर पेड़ के नीचे दो मवेशी बंधे हुए थे कि अचानक मौसम का मिजाज बदलना और आकाश में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकन के साथ पेड़ पर गिरी जिससे पेड़ के नीचे बंधे दोनों मवेशियों में एक मवेशी की मौत हो गई तो व दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। आरबीडी दीपेंद्र चेजारा ने बताया परिजन खेत मे काम कर रहें कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने के बाद पेड़ की ओर दौड़ते हुए आए और मवेशियों को संभाला तो एक की मौत हुई मिली व दूसरा गंभीर घायल मिला। गनीमत यह रही कि परिजनों ने तुरंत पशु चिकित्सक को सूचना दी जिससे पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुँच कर दूसरे मवेशी को बचा लिया । परिजनों ने बताया कि पेड़ पर एक कबूतर तथा गिलहरी भी बैठे हुए थे जो भी नीचे मृत अवस्था में मिले। घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत पटवारी अनुरोध सिंह मेमो का स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट दर्ज की ।