निजी शिक्षण संस्थान ने दिया सहयोग
झुंझुनू, जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन की पहल पर भामाशाहों की मदद से अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री बैग का वितरण किया जाएगा। इस बैग में 10 किलो आटा, एक-एक किलो चीनी, चावल, नमक व दाल, 500 ग्राम सरसो का तेल, 200 ग्राम लाल मिर्ची पाउण्डर, 100 ग्राम हल्दी पाउण्डर, 100 ग्राम चाय पती, पांच बिस्किट आदि रहेंगे। प्रति बैग के 550 रूपये के हिसाब से मदद की जा सकती है। जिला कलक्टर यू.डी. खान ने बताया कि इसके लिए अमृता सुधा सोसायटी झुंझुनू के बैंक ऑफ बडौदा की पीरू सिंह सर्किल ब्रांच के खाता संख्या 51070100004228 एवं आईएफएससी कोड BARB0PEERUX पर यथासंभव धनराशि जमा करवाई जा सकती है। ऑनलाईन अपनी सहयोग राशि जमा करवाने के बाद उसकी जानकारी 9414111395 एवं 9414541593 नम्बरों पर भी सेंड करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल एवं आईसीडीएस के उप निदेशक विप्लव न्यौला से सम्पर्क किया जा सकता है। चैक अमृता सुधा सोसायटी झुंझुनू के नाम से भेजे। जरूरतमंद के बारे में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 01592-232237 पर सूचना देवेें।
इन्होंने दी सहायता – इस नेक कार्य के लिए जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड, नरेन्द्र सिंह खेदड, अलसीसर विकास अधिकारी गोपीराम भाम्बू ने 21-21 हजार रूपये, सहायक निदेशक समसा राजेन्द्र कपूरिया, बीरबल सिंह, सीथल सरपंच संजू महला ने 11-11 हजार रूपये, राजेश रैवाड ने 10 हजार तथा नरेन्द्र कुमार ने 2100 रूपये की सहायता प्रदान की। निजी शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने आज मंगलवार को जिला अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत के नेतृत्व में जिला कलक्टर यू डी खान व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल को 1,51,000 रूपये की सहायता का चैक भेट की। इस राशि में सुरेन्द्र अहलावत, टैगोर स्कूल सीतसर द्वारा 51000 हजार, ज़ी एल कालेर डिफेंस स्कूल किसान कॉलोनी द्वारा 31000 हजार, विकास शर्मा आकाश अकेडमी झुन्झुनू द्वारा 25000 हजार, इब्राहिम खान थ्री डॉट्स स्कूल झुन्झुनू द्वारा 21000 हजार, सुरेन्द्र बेनीवाल किसान स्कूल रीको द्वारा 11500 व अमित शर्मा इंदौरिया गुरुकुल देरवाला द्वारा 11500 रूपये का सहयोग किया गया था।