झुंझुनूताजा खबर

नकली घी मामले में आरोपी पुलिस रिमांड पर

बिक्री करने वाला चल रहा है फरार

सूरजगढ़,[के के गांधी ] सप्ताह भर पहले जिला स्पेशल टीम, क्यूआरटी टीम व स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कस्बे के वार्ड 10 में नकली देशी घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी जहां से पुलिस ने लाखों का तैयार माल व कच्चा माल बरामद कर मौके से फैक्ट्री मालिक नरेश गुड़गुड़ी को हिरासत में लिया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एचसी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी नरेश गुड़गुड़ी पुलिस रिमांड पर चल रहा है पुलिस आरोपी से गहनता से पुछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वहीं घटना के दिन आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मंडी के व्यापारियों मुरारी हलवाई व श्याम किराया स्टोर के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने मुरारी हलवाई की दुकान से तैयार नकली घी बरामद किया। पुलिस छापेमारी की सुचना के बाद मुरारी हलवाई मौके से फरार हो गया था जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह कई सालों से नकली घी का धंधा कर रहा है जिसकी सूरजगढ़ सहित क्षेत्र के चिड़ावा, पिलानी, बुहाना, सिंघाना, सुलताना, चनाना, भुकाना के अलावा हरियाणा के लोहारू, बाढड़ा, दादरी तक माल सप्लाई करता था।

Related Articles

Back to top button