झुंझुनूताजा खबर

पुरानी तेल मील की दीवार पर नगर पालिका अधिकारी ने चस्पा किया नोटिस

उदयपुरवाटी सीकर-दिल्ली स्टेट हाईवे के शाकंभरी गेट के पास बनी है पुरानी हवेली

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] नगरपालिका कस्बे में शाकंभरी गेट के पास दिल्ली-सीकर स्टेट हाईवे पर एसबीआई कृषि बैंक के सामने बनी पुरानी तेल मील पर नगर पालिका द्वारा बिना स्वीकृति के हवेली को तोड़ने पर नाराजगी जताते हुए नोटिस चस्पा किया है। नगर पालिका ईओ हेमंत सैनी ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की बिना स्वीकृति के पुरानी हवेली को तोड़ने की जानकारी मिली है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन को साथ लेकर इस पुरानी हवेली के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है। साथ ही वहां पर एक नगर पालिका के कर्मचारी को भी तैनात कर दिया गया है। आपको बता दें कि उदयपुरवाटी नगरपालिका कस्बे में यह वर्षों पुरानी तेल मील बनी हुई थी। जिसको बैंक के द्वारा कुड़क किया गया था। इसके बाद बैंक द्वारा बोली लगाकर इसका विक्रय कर दिया गया। जिसको विक्रेताओं द्वारा नगर पालिका से बिना अनुमति के इसको थोड़ा जा रहा था। जिसको लेकर नगर पालिका ईओ हेमंत सैनी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नोटिस चस्पा कर पालिका कर्मचारी को तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, सज्जन कुमार मय पुलिस जाप्ते के मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button