झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का ऐतिहासिक कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

झूंझुनू, श्री विश्वकर्मा मंदिर झुंझुनूं स्थित बगीची मे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ ऐतिहासिक कलश यात्रा से हुआ। कथा के संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि कलश यात्रा बावलियों की बगीची से गांधी पार्क होते हुए मोदी रोड करूंणडिंया रोड होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीनाथजी टीला के महंत ओम नाथ जी महाराज थे। महाराज के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम में हुआ।

कथा वाचन जगतगुरु श्री रामभद्रचार्य जी महाराज , तुलसी पीठ , जानकी कुंड चित्रकूट धाम के परम शिष्य श्रीमद् भागवत गीता मर्मज्ञ श्री राजाराम जी महाराज के मुखारविन्द से होगा । कथा का समय दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। जिसका समापन 10 अप्रेल को होगा । इस धार्मिक आयोजन के मुख्य आकर्षण रोजाना झांकियों का प्रदर्शन होगा । आज इस धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान दिनेश व उनकी धर्मपत्नी किरण देवी थे। पूजा मे ऐडवोकेटअशोक पाटोदा व ज्योति पाटोदाथे। आयोजन में श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रभु दयाल , निवास काला, नथमल, ओमप्रकाश, रतन, रमेश , सुंदर मल बगड़िया, नवल-किशोर , विनोद, हरिकिशन, परमेश्वर,महेश , रविकांत, दिनेश, धर्मेन्द्र, निखिल कुमावत,रघुनाथ पौदार व मातृशक्ति कांता देवी शर्मा भावना शर्मा अनीता व सैकड़ों महिलाओं ने 251 कलस यात्रा मे सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button