चूरू, चूरू जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में जिला स्टेडियम में 9 अप्रैल को जिला स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला एथलेटिक संघ के सचिव ठाकुर मल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष एथलीट भाग ले सकते है तथा इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के सभी इवेंट्स शामिल हैं। प्रतियोगिता 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को अपनी यूआईडी नंबर, आधार कार्ड, मूल निवास आवश्यक रूप से लाने होंगे। जिला प्रतियोगिता में चयनित एथलीट 3 से 14 मई 2023 को जिला स्टेडियम चूरू में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।