मोदी यूनिवर्सिटी द्वारा
झुंझुनू, मंगलवार को खचाखच भरे मोदी यूनिवर्सिटी के सभागार में मुस्कान रेवाड़ पुत्री राजेश रेवाड़ को परिसियस मोदी ब्लू अवार्ड से नवाजा गया । यह अवार्ड खेल कूद, डीबेट कोमपिटिसन, ऐम यू ऐन, एवं विभिन्न साह शेक्षणिक गतिविधियों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ साथ पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा को मोदी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किया जाता है, 2022-23 वर्ष के लिए यह अवार्ड मोदी ग्रुप के चैयरमेन के द्वारा मुस्कान रेवाड़ को प्रदान किया गया। मुस्कान रेवाड़ पिछले दो साल से मोदी यूनिवर्सिटी, लक्ष्मणगढ़ की छात्रा है। इस अवार्ड का श्रेय मुस्कान ने अपनी सभी अध्यापिकाओं, प्रिन्सिपल मेडम एवं अपनी माता सुमन रेवाड़ को दिया। मुस्कान का कहना है की इन सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन के बिना यह सम्भव नहीं था। मुस्कान ने 2022-23 सत्र में तीन राष्ट्रीय एम यू एन में भाग ले कर दो में गोल्ड मेडल एवं एक सिल्वर मेडल जीता, इसके साथ ही दो राष्ट्रीय स्तर कि वाद विवाद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही मुस्कान को रोटरी क्लब राजस्थान में राज्यस्तरीय बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड 2022 भी प्रदान किया गया। इसके साथ साथ मुस्कान को प्रिन्सिपल अवार्ड 2022, बेस्ट डिसिपलीन अवार्ड भी प्रदान किए गए। मुस्कान मोदी गर्ल्स स्कूल की स्कूल काउन्सिल की भी मेम्बर के साथ साथ हेड डिसिप्लीन भी है, इसके साथ साथ बैंड लीडर रहते हुए मुस्कान ने मोदी स्कूल के बैंड को एक नया आयाम दिया। मुस्कान ने स्कूल में आयोजित एम यु एन को लीड करते हुए प्रोग्राम को सक्सेस करने में अहम भूमिका निभाई। तीन दिन चले अवार्ड प्रोग्राम में मुस्कान ने मोदी ब्लू के साथ साथ कुल पाँच अवार्ड जीत कर अपने माता पिता, परिवार एव झुनझुनू का सर गर्व से ऊँचा कर दिया।