वार्ड नंबर 28 में जे पी जानू विद्यालय से लेकर जे के मोदी तक
झुंझुनू, आज जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को वार्ड नंबर 28 के बाशिंदों ने संदीप कुमार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जे पी जानू विद्यालय से लेकर जे के मोदी तक बने हुए नाले को ढकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नगर परिषद के कर्मचारी कचरा नाले से निकालते हैं लेकिन कचरा वहीं पड़ा रहता है। सड़क पर सफाई करने वाले उसे पुनः नाले में डाल देते हैं इससे मोहल्ले में व स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जबकि कुछ बच्चे एवं बाशिंदों को गंदगी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही हालत रोड नंबर 2 की बताई गई है। साथ ही मोहल्ले में फैली गंदगी से डेंगू व अन्य बीमारियों के फैलने की आशंका भी जताई गई है। ज्ञापन देने वालों में संदीप कुमार, संपत सावला, संजय कुमा,र हरिराम, रोहित सैनी, ताराचंद इत्यादि प्रमुख हैं।