अपराधताजा खबरसीकर

आक्रोशित लोगो ने रखे प्रतिष्ठान बंद, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

हैदराबाद में हुई डॉ प्रियंका रेडी के साथ दुखदाई घटना के विरोध में

फतेहपुर [बाबूलाल सैनी ] हैदराबाद में पिछले दिनों हुई डॉ प्रियंका रेडी के साथ बलात्कार एवं जिंदा जलाने की घटना तथा टोंक में अबोध बालिका के साथ बलात्कार कर हत्या करने के मामले में समस्त अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर आज कस्बे के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, शोरूम, सब्जी मंडी इत्यादि पूर्ण रूप से बंद है। बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। आपको बता दें कि कस्बे के बाजार बंद रखने का सर्व समाज द्वारा स्वेच्छा से फैसला किया गया था जिसके बाद आज सभी प्रतिष्ठान बंद है। वही बाजार में सर्व समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ प्रियंका रेडी की तस्वीर के आगे पुष्पांजलि अर्पित की गई और 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इसी संबंध में आज फतेहपुर शहर के लोगों ने अपराधियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में कृष्णकांत सैनी, लक्ष्य इंदौरिया, मुकेश चोटिया, सुरेंद्र ,अनूप, आशीष, प्रकाश, राकेश, अंकित शर्मा, पंकज शर्मा, सुशील सैनी आदि प्रमुख थे।

Related Articles

Back to top button