श्रीमाधोपुर [महेंद्र खडोलिया ] निवाई के सैदरिया ग्राम में नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म कर निर्मम हत्या से सर्व सैन समाज के लोगो में आक्रोश व्याप्त है। सर्व सेन समाज एवं नवयुवक मण्डल श्रीमाधोपुर ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों को कठोर सजा दिलवाने एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता अविलंब दिलवाने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि 12 जनवरी को निवाई क्षेत्र के ग्राम सैदरिया में छह साल की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या कर दी गई है इससे पूरा सेन समाज आहत और आक्रोश में है। इस घौर कृत्य को करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रेक अदालत में मुकदमा चलाकर दोषियों को कठोर कठोर सजा देने तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। मामले में सैन समाज ने यह भी मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ अन्यत्र मकान एवं पुलिस सुरक्षा दी जाए। यदि कार्यवाही नहीं की गई तो सेन समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सैन समाज अध्यक्ष रूड़मल सैन, रामचंद्र सैन, सुखदेव सैन, चंद्रसेन नालोट, राजाराम सैन मऊ, गोपाल सैन, महेश सैन, महावीरसिंह मऊ, कृष्णगोपाल सेठी आदि मौजूद थे।