चुरूताजा खबर

नए साल की शुरूआत, शराब नहीं दूध के साथ

इंद्रमणी पार्क में चिकित्सा विभाग का आयोजन

चूरू, चिकित्सा विभाग की ओर से 31 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे इंद्रमणी पार्क में निरोगी राजस्थान अभियान के तहत लोगों को गर्म दूध पिलाकर नए साल की शुरूआत ‘शराब नहीं दूध के साथ’ करने का संदेश दिया। एनसीडी के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने किया तथा लोगों को गरम दूध पिलाकर स्वास्थ्य संदेश दिया। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत हो रहे इस आयोजन में लोगों को मीठा गर्म दूध पिलाया गया। शराब के साथ नया साल नहीं मनाने का आग्रह भी किया गया। इस दौरान एनसीडी शिविर मेंं लोगों के स्वास्थ्य की जांच व रक्तचाप व मधुमेह की जांच की गई। लोगों को शराब व तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में भी आगाह किया गया। सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि ‘दूध जन्म से हमारे आहार में सम्मलित है और पोषणता से भरपूर है, जबकि नशे की लत हम बाद में पालते है। इस नए साल के उपलक्ष्य में नशे की लत को छोड़ने का संकल्प लें। ’नए साल की शुरूआत, शराब नहीं दूध के साथ’ करने का संंदेेेश देकर लोगों को स्वास्थ्य केे प्रति जागरूक किया गया। उप मुुख्य चिकित्सा एवंं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा ने बताया कि नववर्ष के पूर्व दिवस लोगों को मीठा दूध गर्म पिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई है। शराब व तम्बाकू से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया गया। एनटीसीपी समन्वयक डॉ. लाड कंवर ने बताया कि शराब सहित विभिन्न नशों को छोड़ने के संदेश के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा करने और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ का आह्वान भी किया गया। एनसीडी जिला समन्वयक प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा पहली बार इस तरह के आयोजन की शुरूआत की जा रही है, जो हर वर्ष 31 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए साल पर युवा वर्ग शराब का सेवन करने के लिए आतुर रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोजन रखा जा रहा है ताकि युवा वर्ग को शराब के सेवन की जगह दूध पीने के लिए आग्रह किया जा सके। इस दौरान एनसीडी टीम के काउंसलर आनंद व सीता, ललित सैनी व गिरीश, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया, एनटीसीपी के राजेश शर्मा, एनओएचपी मदनमोहन सहित कर्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button