झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

पूर्व लोकपाल एवं पी.आर.ओ. सोमवार को धरने पर बैठेंगे

गंदे पानी का समाधान चाहते हैं कॉलोनीवासी

झुंझुनू, जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 12 एवं आदर्श कॉलोनी निवासी गंदे पानी की निकासी की मांग को लेगर गत एक वर्ष से परेशान है, लेकिन ना तो जिला प्रशासन और ना ही नगर परिषद ने इस समस्या के समाधान को गंभीरता से लिया है। पूर्व लोकपाल एवं पूर्व पी.आर.ओ. तथा सांसी समाज के प्रदेशाध्यक्ष और स्वतंत्र पत्रकार सवाई सिंह मालावत कॉलोनी वासियों के साथ गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए कलेक्टे्रट के सामने धरने पर बैठेंगे। मालावत व कॉलोनी वासियों ने आज मंगलवार को जिला कलक्टर रवि जैन से मिलकर समस्या स्थल का मौका देखकर समाधान करवाने की मांग की है। मालावत ने बताया कि गत एक साल में कॉलोनी के वासिंदो ने अनेक बार जिला कलक्टर, सांसद नरेन्द्र खीचड, पूर्व सभापति सुदेश अहलावत, आयुक्त देवीलाल से मिलकर लिखित में ज्ञापन देकर गंदे पानी की समस्या के समाधान की मांग की गई है, लेकिन समस्या के समाधान होने की बजाय और अधिक बढ गई है। लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

Related Articles

Back to top button