झुंझुनूताजा खबर

नाग पंचमी पर भक्तों द्वारा किए धार्मिक कार्य

लोक देवता देवनारायण महाराज व हीरामल महाराज के मंदिर में

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) गुढा गौड़जी केसरीपुरा में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा देवनारायण महाराज व हीरामल महाराज के मंदिर में भक्तों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम किए गए वहीं बेजुबान जानवरों के लिए परिंडे लगाए गए। पायलट ब्रिगेड के अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि सावन माह में बाबा के सभी भगत दिन में एक ही समय भोजन करते हैं तथा देसी घी से बाबा का दीपक जलाते हैं जो चौबीस घंटे लगातार जलता रहता है व ज्योति भी देसी घी से ही प्रज्वलित करते हैं। नाग पंचमी पर भक्तों ने पूजा अर्चना कर दूरदराज से आए हुए यात्रियों व लोक कल्याण के लिए बाबा से मन्नतें मांगी l गई वही दोनों मंदिरों में बेजुबान जानवरों के लिए ग्यारह-ग्यारह परिंडे लगाए गए। इस मौके पर वार्ड पंच डीपी गुर्जर भक्त गुरु रामेश्वर नून, गुरु ताराचंद नून, विजय नून,आनंद गुर्जर, मनोहरलाल, राजेश सैनी, कार्तिक, पंकज नून, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button