झुंझुनूताजा खबर

आत्मनिर्भर होने के लिए आत्मविश्वास जरूरी – ढूकिया

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

झुंझुनूं, आत्मनिर्भर भारत अभियान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व अन्य योजनाओं के जिला संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया व सह संयोजक संजय मोरवाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. दयानन्द से जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की। जिसमें जिले के किसानों, मजदूरो व प्रवासी श्रमिकों केे लिए चल रही योजनाऐं समन्वित कृषि प्रणाली, मुर्गी पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन, चारा उत्पादन, कृषि उत्पादन, नर्सरी प्रबंधन एवं बागवानी का प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते है जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में कार्य के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मनिर्भर बनता है। डॉ. दयानन्द ने बताया कि 27 जुलाई को कोलिण्डा गांव में मलसीसर क्षेत्र के लोगों को प्रशिक्षण दिया जावेगा, जिसमें इच्छुक व्यक्ति पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Back to top button