खेतड़ी थाना अंतर्गत नालपुर गांव का है मामला
पीड़ित परिवार ने आज कार्रवाई की मांग को लेकर लगाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा से गुहार
झुंझुनू, कहते हैं कि भाई से बड़ा आपका कोई हितेषी नहीं हो सकता लेकिन जब आपका भाई ही आपके परिवार की जान और पत्नी की इज्जत का दुश्मन बन जाए तो इससे बड़ा दुश्मन कौन होगा। जिले के खेतडी थाना अंतर्गत नालपुर गांव में ऐसे ही मामले को लेकर आज एक पीड़ित परिवार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा के समक्ष गुहार लगाई । पीड़ित महेश चंद्र ने अपनी पीड़ा को बयां करते हुए बताया कि 18 तारीख को रात 10:30 बजे उसका बड़ा भाई नेकीराम व उसके तीन लड़के घर के अंदर घुस गए मेन गेट का दरवाजा बंद कर के अंदर से ताला लगा दिया जिससे बाहर का कोई व्यक्ति अंदर बचाने नहीं आ सके और अंदर के व्यक्ति बाहर नहीं जा सके और सर पर कुल्हाड़ी ओं से वार किए और मेरे, मेरे साले एवं मेरे पत्नी के हाथ पैर तोड़ दिए हम बेहोश हो गए । खेतड़ी अस्पताल के बाद हमें बीडीके अस्पताल में रेफर करवा दिया । पीड़ित महेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले 13 जुलाई को मैं नारनौल मजदूरी करने के लिए गया हुआ था । जब मेरे घर पर लौटा तो मुझे पता चला कि मेरे बड़े भाई ने मेरी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और उसकी इज्जत लूटने का प्रयास किया । साथ में मारपीट भी की । घर आने पर मैंने अपने भाई को समझाया कि यह तेरी बेटी के समान है । खेतड़ी थाने में मामला दर्ज करवा दिया । लेकिन उस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते मेरे बड़े भाई के हौसले बढ़ गए और उन्होंने 18 तारीख को मेरे पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करते हुए मेरी पत्नी की इज्जत लूटने की कोशिश भी की । पीड़ित परिवार ने आज बीडीके खेतान अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मामले में न्याय की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा के समक्ष गुहार लगाई । इस अवसर पर पीड़ित की बेटी आंखों के आंसू उसके परिवार पर उसके ताऊ द्वारा ढहाए गए कहर को बयां कर रहे थे । इस उम्र में उसे वह सुनने को मिल रहा था जो ठीक से वह समझ भी नहीं पा रही थी । बस पुलिस के बड़े अधिकारी के समक्ष अपने परिवार का दुखड़ा आंसुओं को बहा बहा कर बयान कर रही थी । इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा का कहना है कि खेतड़ी थाना अंतर्गत नालपुर गांव की भगवती देवी पत्नी महेश चंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके जेठ उसके लड़कों पवन, राजपाल, विजय ने उसके साथ छेड़छाड़ की और बलात्कार करने का प्रयास करते हुए मारपीट की । इस मामले में संबंधित अधिकारी को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं । इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।