चूरू नगरपरिषद एवं राजगढ नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक ने एक आदेश जारी 16 नवम्बर 2019 को होने वाले मतदान के तहत चूरू नगरपरिषद एवं राजगढ नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किमी परिधीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घ्ांटो अर्थात् 14 नवम्बर को सायं 5 बजे से 16 नवम्बर को सायं 5 बजे तक एवं मतगणना दिवस (19 नवम्बर, 2019) को मतगणना समाप्ति तक ‘‘सूखा दिवस‘‘ घोषित किया है।