दो अलग-अलग मामलों में
झुंझुनू , आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर दो अलग-अलग मामलों को लेकर जिला कलेक्टर रवि जैन को दो ज्ञापन सौपे गए। जिनमें से एक ज्ञापन कृषि विद्यार्थियों की छह सूत्रीय मांगों का निस्तारण करने के लिए सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि एक और प्रधानमंत्री द्वारा ग्राम उदय अभियान के तहत 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है दूसरी और किसान पुत्रों की वर्तमान स्थिति देखते हुए यह लक्ष्य कागजों तक ही सीमित रहने की संभावना प्रतीत हो रही है। ज्ञापन में झुंझुनू में कृषि कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग, कृषि पर्यवेक्षक 1500 पदों पर नई भर्ती जारी करने, कृषि विद्यालय द्वारा आवेदन फॉर्म फीस 3000 की जगह अधिकतम 500रू करने, हर ग्राम पंचायत पर एक कृषि पर्यवेक्षक पद सृजित करने, जेट में स्पॉट काउंसलिंग डोनेशन बेस पर होने वाली प्रवेश प्रक्रिया बंद करने तथा विद्यार्थियों को प्रवेश जेट के माध्यम से प्रवेश देंने, सहायक कृषि अधिकारी कृषि पर्यवेक्षक का अनुपात एक अनुपात चार करने की मांग जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर दिए गए ज्ञापन में रखी गई। वही दूसरे मामले में नवलगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत पुजारी की ढाणी के रामचंद्र यादव ने जिला कलेक्टर के समक्ष पेश होकर केसा की ढाणी में कटानी रास्तों से अतिक्रमण हटवाने व आम रास्ता खुलवाने को लेकर जिला कलेक्टर से गुहार लगाई। रामचंद्र यादव ने आरोप लगाया कि यह अतिक्रमण राजनीति के चलते सरपंच सुशीला देवी और उसके पति नरोत्तम यादव द्वारा करवाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नरोत्तम यादव जो कि एक सरकारी कर्मचारी है वह राजकीय सेवा कम और राजनीति ज्यादा करता है। वहीं जिला कलेक्टर ने ज्ञापन में कार्रवाई करते हुए एसडीएम नवलगढ़ को तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा और साथ ही जिला कलेक्टर कार्यालय को करवाई से अवगत करवाने के लिए भी कहा है।