ताजा खबरसीकर

कांग्रेस कार्यकर्ता व दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

रींगस कस्बे में

रींगस [अरविन्द कुमार ] कस्बे में कल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन व दीपावली स्नेह मिलन समारोह पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ रामदेव सिंह खैरवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्मेलन के दौरान मलिकपुर के युवाओं ने विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील का 51 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मेलन को प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कभी कमी नही आने दूँगा। मील ने कहा कि आगामी पंचायती और नगरपालिका चुनावों में मिलकर चुनाव लड़ना है। खण्डेला विधानसभा की राजनीति में परिवर्तन अब पंचायती चुनावों के माध्यम से होगा। पंचायती चुनाव में वंशवाद को खत्म करना है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी विष्णु गंगावत ने कहा कि सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि कार्यकर्ताओ द्वारा अपनी समस्याओं को अवगत करवाया जाए और आगामी चुनावों पर चर्चा करना है। विष्णु गंगावत ने कहा कि विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील अपने कार्यकर्ताओं के लिए ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाते हैं। आगामी चुनावों में सुभाष मील के नेतृत्व में कॉंग्रेस पार्टि को मजबूत करना है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों को अब जवाब देने का समय आ गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में टिकट वितरण को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है। इस पर सुभाष मील ने कहा की किसी की झूठी बातों पर ध्यान नही देना है जो स्वयं की टिकट नही बचा सके वो टिकट वितरण की बातें कर रहे हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक डा. रामदेव सिंह खैरवा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सांवरमल कोरखन्या, शिक्षाविद् भंवरलाल कुमावत, रींगस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व पार्षद विष्णु गंगावत, राजेंद्र दंबीवाल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष गोवर्धन अग्रवाल बावड़ीवाले, बावड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बनवारीलाल मील, जैतूसर सरपंच प्रतिनिधी रामेश्वरलाल बुड़ी, धूंकल अंजू फौजी, बावड़ी सरपंच प्रतिनिधी रणवीर सिंह,पूर्व पार्षद बाबूलाल निठारवाल,प्रहलाद खंडेला सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, क्षेत्र के जनप्रतिनिधी व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button