सुजानगढ़ में
नगरपरिषद के कार्यालय में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पानी भर गया था, जिसके बाद नगरपरिषद प्रशासन ने तुरंत सजगता दिखाते हुए नगरपरिषद के भवन को शिफ्ट करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। शनिवार को सुबह गणेश मंदिर के पास स्थित राजकीय चौरडिय़ा स्कूल में नगरपरिषद के कार्यालय का फीता काटकर उप सभापति बाबूलाल कुलदीप ने उद्घाटन किया। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता सुनीलदत मंडार, लेखाकार भंवरलाल महरिया, मुन्नालाल मीणा, अजय ढ़ेनवाल, गौतम पारीक, तीर्थराज सियोता, महावीर जांगिड़, श्रवण, मुकेश, मोहनलाल फलवाडिय़ा, तिलोकचंद सहित अनेक लोग मौजूद थे। उप सभापति बाबूलाल कुलदीप ने बताया कि नगरपरिषद का कार्यालय यहां पर अस्थायी रूप से लाया जा रहा है, क्योंकि पुराना भवन काफी जर्जर है। कुलदीप ने कहा कि जल्द ही आयुक्त क्वार्टर के पास नगरपरिषद के नए भवन का शिलान्यास होकर काम शुरू होगा।