अपराधचुरूताजा खबर

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे के सहारे जमीन पर टिका हुआ मिला युवक का शव

चूरू शहर में फैली सनसनी

चूरू शहर में सवाई सागर के पास स्थित कब्रिस्तान में शनिवार सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे के सहारे जमीन पर टिका हुआ शव मिला। शव की खबर जैसे ही शहर में पहुंची तो लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर डीबीएच की मोर्चरी में रखवा दिया। इसी बीच करीब 10 बजे मृतक के मोहल्ले से करीब सौ-डेढ़ सौ महिला-पुरुषों ने लोहिया मार्केट में लाठी-सरियों से हमला बोल दिया। चार-पांच दुकानों में तोडफ़ोड़ कर दी। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दहशत के बीच बाजार बंद हो गए। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला संभाल लिया नहीं तो बड़ा बवाल हो जाता। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 44 स्थित कब्रिस्तान में बनी एक मजार के बरामदे में शनिवार सुबह वार्ड 44 निवासी मुबारिक खान का शव मिला। मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और मुबारिक का जहां (लोहिया मार्केट) पर उठना-बैठना था वहां करीब डेढ़-दो सौ लोग लाठी व सरिया लेकर पहुंच गए। यहां बैठे नानू खटीक के साथ मारपीट शुरू कर दी। खटीक जिधर-जिधर भागता गया उधर-उधर भीड़ मारपीट व तोडफ़ोड़ करती चली गई। युवक किसी के घर की छत पर चढक़र जान बचाई। बाद में पहुंची पुलिस ने हवेली में छिपे चोटिल युवक को नीचे उतरवाया और अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया। इससे पहले भीड़ ने चार से छह दुकानों में तोडफ़ोड़ कर दी। आरोप है कि जेवारत तथा नगदी लूट ले गए।
शहर में तैनात किया भारी जाब्ता इस घटना के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई। कोतवाली के पास बज्रवाहन, दंगा नियंत्रण वाहन व आरएसी आदि लगा दी गई। कई थानों के थानाधिकारी व पुलिस तैनात कर दी गई। डीएसपी सुखविन्द्रपाल सिंह व थानाधिकारी नरेश गेरा पूरे मामले को सुलझाने के लिए मौके पर डटे रहे।
हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर शव लेने से इन्कार घटना के बाद मृतक के रिश्ते में भाई रतननगर निवासी उमेद खान भी पहुंच गए। उन्होंने हत्या का मुकदमा दर्ज करने व संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। तीन बजे शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई।
मृतक चचेरे भाई की हत्या में था गवाह उम्मेद खान ने बताया कि मुबारिक अपने चचेरे भाई की हत्या के मामले में गवाह था। शनिवार रात किसी महिला ने फोन से मुबारिक से शादी करने व नहीं करने पर हत्या कराने की धमकी भी दी थी और उसी रात उसकी हत्या कर दी गई। युवक के ऊपर पहले कोई भी मामले नहीं थे। बाजार में भी चर्चा थी की मुबारिक सबसे मिलनसार व्यक्ति था। किसी के साथ कभी कोई विवाद करते नहीं पाया गया।
घटना में विरोध में बाजार बंद, कोतवाली में मामला दर्ज घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि इस तरह व्यापारियों पर हमला चूरू के इतिहास में पहली बार हुआ है। इससे आक्रोशित व्यापायिरों ने बाजार बंद कर दिया। इसके बाद 50 से 60 व्यापारी आक्रोश जताते हुए कोतवाली पहुंच गए। पुलिस को ज्ञापन देकर घटना की निंदा और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके नुकसान की भरपाई कराने की मांग की। वहीं सभापति विजय कुमार शार्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी को ज्ञापन देकर बाजार में व्यापारियों के साथ तोडफ़ोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा व्यापारियों को न्याय दिलाने की मांग की। सभापति ने बताया कि पीडि़त व्यापारियों के घटना के बाद धमकी दी जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश है। व्यापारियों की तरफ से सुनील ने मामला दर्ज कराया कि सौ से डेढ़ लोगों ने लोहिया मार्केट में कुछ दुकानदारों व अन्य लोगों के साथ मारपीट की दुकानों में लूटपाट की। नकदी सहित कुछ जेवरात लूट ले गए।।
उपनेता राठौड़ ने पुलिस पर लगाए आरोप सूचना मिलने के बाद शाम को पहुंचे उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने मामले में पुलिस पर त्वरित कार्यवाही नहीं करने व लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये हत्या है या आत्महत्या। ये पुलिस की जांच के बाद सामने आएगा बाजार में व्यापारियों के साथ मारपीट होना गलत है। राज्य में कानून का राज समाप्त हो चुका है। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button