सभापति पायल सैनी ने जताया आभार
चूरू, [पीयूष शर्मा ] शहर के कोलकाता प्रवासीजन भी कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर चल रहे लॉकडाउन से प्रभावति जरूरतमंदों के मददगार बने हैं। नगर परिषद सभापति पायल सैनी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद से ही भामाशाहों के सहयोग से परिषद प्रशासन असहाय व जरूरतमंदों को राशन सामग्री मुहैया करवा रहा है। आमजन को राशन सामग्री मुहैया करवाने के लिए नागरिक परिषद कोलकाता की ओर से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक नगर परिषद के कोष में जमा करवाया गया है। सहयोग के लिए सभापति पायल सैनी नेचूरू नागरिक परिषद कोलकाता के अध्यक्ष नारायण जैन सहित पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया। सभापति पायल सैनी ने शहर के अन्य प्रवासी भामाशाहों से भी संकट के इस दौर में जरूरतमंदों की मदद के लिए परिषद प्रशासन का सहयोग कर अपनी जन्मभूमि व पीडि़त मानवता की सेवा करने का आह्वान किया।