चुरूताजा खबर

रोजेदार युवा खुद भूखे रहकर बांट रहे जरूरतमंदों को राशन

मानव सेवा की मिशाल बना अमन ट्रस्ट

चूरू, [पीयूष शर्मा ] मानव सेवा की मिशाल बने शहर के अमन ट्रस्ट के रोजेदार युवा इन दिनों लॉकडाउन के दौरान शहर के जरूरतमंद परिवारों को राशन बांट रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों के मददगार बन रहे ये युवा लगातार 15 घंटे खुद भूखे-प्यासे रहकर इनकी दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने में दिन-रात जुटे हैं। गौरतलब है कि ट्रस्ट के कार्यकर्ता जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के अलावा रात को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों व राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में सेवारत चिकित्साकर्मियों को चाय, दूध, बिस्किट फल आदि मुहैया करवा रहे हैं। इसके अलावा पशुओं के लिए चारा वितरण व पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जा रहे हैं।

  • टीम के रोजेदार युवा जो बने मानव सेवा की मिशाल
    ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अंसारी के मुताबिक टीम में शामिल हाजी रफीक कुकडा़, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, इमरान अंसारी, समून भाटी, सिकंदर छींपा, वसीम चौहान, जावेद खान सालेमखानी, हबीब गौरी, आमीर अंसारी, इमरान सिसोदिया, अलीशेर छिंपा, इद्रीश छिंपा, असलम अंसारी, महमूद राणा, मोहित भाटी, इलियास राणा, असलम छिंपा आदि युवा दिन-रात सेवाकार्य कर मानवता की मिशाल बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button