अपराधझुंझुनूताजा खबर

नकली पनीर के बाद जिला स्पेशल टीम ने नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

भारी मात्रा में तैयार नकली घी व कच्चा माल बरामद

फैक्ट्री संचालक नरेश गुडगुडी कोलिया हिरासत में


सूरजगढ़,[के के गांधी ] जिला स्पेशल टीम, क्यूआरटी, मेडिकल हेल्थ टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में देशी घी व कच्चा माल बरामद हुआ है। स्पेशल टीम इंचार्ज विरेंद्र यादव ने बताया कि एसपी जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन पर जिला स्पेशल टीम, क्युआरटी, मेडिकल एंड हैल्थ टीम व सूरजगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की पुलिस अधिक्षक को मुखबिर से सुचना मिली जिस पर उन्होंने टीम का गठन कर कार्यवाही के आदेश दिए। आज बुधवार को टीम ने वार्ड नं 10 निवासी नरेश गुडगुडी के मकान पर छापा मारा जहां पर भारी मात्रा में तैयार नकली देशी घी के टीन, डब्बे व टॉप में तैयार घी मिला वहीं घी बनाने में काम आने वाली हार्पिक, फिनाइल, साबुन के अलावा पैकिंग का कच्चा माल जिसमें हर ब्रांड के डब्बे व रैपर मिले। पुलिस मौके से नरेश गुडगुडी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर जगह जगह छापे मारकर माल जब्त कर रही है। आरोपी ने बताया वह कस्बे के मुरारी हलवाई, श्याम किराणा स्टोर, अशोक कुमार सहित चिड़ावा, बुहाना, सिंघाना, पिलानी, झुंझुनू के किराणा व्यापारियों को सप्लाई देता है। पुलिस के अनुसार पिछले तीन साल से आरोपी अपने मकान में जहर का उत्पादन कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नकली घी जिसमें 14 किग्रा पैकिंग में टीन, 1 किग्रा व आधा किलों की पैकिंग मिली है साथ ही भट्टी व पैकिगं का समाना बरामद हुआ जिसकी अभी पुलिस बरामदगी कर रही है। छापे की कार्यवाही की सुचना मिलते ही पुरे बाजार के व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस जब मंडी स्थित मुरारीलाल हलवाई की दुकान पर पहुंची तो दुकान मालिक मौके से फरार हो गया पुलिस ने वहां से भी नकली घी बरामद किया है वहीं श्याम किराणा स्टोर पर भी छापेमारी की गई बुहाना रोड़ पर स्थित एक फैक्ट्री में भी पुलिस ने छापा मारा है। फैक्ट्री में डालडा घी, रिफाइंड तेल के साथ जहरीले हार्पिक, फिनाईल की बोतलें भी मिली जो घी बनाने में काम ली जा रही थी इसके साथ ही अमूल, सरस, कृष्णा, धारा, रजनी, मार्वल, डेरी सम्राट, संगम, ज्योति ब्रांड के पैक डब्बे व रैपर मिले। यह नकली घी बाजार की कई दुकानों पर उंचे दामों पर बेचकर लोगों की जान से खेल रहे है। आरोपी ने बताया की इस घी की लागत 90 से 100 रूपए किग्रा के बीच पड़ती है जिसे बाजार में 250 से 300 रूपए किलो बेचा जा रहा है।
जिला स्पेशल टीम के इंचार्ज विरेन्द्र यादव, एचसी सत्यनारायण शर्मा, वीरपाल सिंह, शशीकांत शर्मा, प्रदीप डागर सहित क्युआरटी इंचार्ज भीम सिंह मय स्टॉफ के मौजूद थे। थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने पुरे स्टॉफ के साथ टीम का भरपुर सहयोग किया। स्पेशल टीम की महीनेभर में यह दुसरी कार्यवाही है इसी टीम ने मीहनेभर पहले सिंघाना से 700 किग्रा नकली पनीर पकडक़र आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार नकली घी, तेल व मिलावट का जिले में यह बड़ा गिरोह है जो लोगों को जहर बेचकर उनेक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। गौरतलब है कि बाजार स्थित सत्यनारायण भगवान के मंदिर में गोदाम मिला जहां पर कच्चा माल भरा हुआ था। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button