पुजा अर्चना व स्वास्तिक चिह्न बनाकर घर में सुख समृद्धि की करी कामना
रतनगढ़, शीतला अष्टमी पर जनपद के शीतला मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की अल सुबह 3 बजे से 9 बजे तक भीड़ का तांता लगा रहा। महिलाओं ने इस अवसर पर मां शीतला के ठण्डे पकवानों का भोग लगाकर पुजा अर्चना की व स्वास्तिक चिह्न बनाकर घर में सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने मां को ठण्ठा जल भी चढ़वाया गया। शहर के शीतला धोरा पर स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर में गत रात्रि को मां शीतला का जागरण का आयोजन किया गया। वहीं स्थानीय अशोक स्तम्भ के पास स्थित शीतला माता मंदिर में भी रात्रि को भजन गायकार महंत रामदास उर्फ चीमा बाबा, धोली सती दादी फतेहपुर सहित स्थानीय भजन गायकारों ने भी देर रात्रि तक भजनों से श्रोताओं को बांधे रखा।