पंचायत राज चुनावों में दारू की सप्लाई करने के लिए
सुजानगढ़, पंचायत राज चुनावों में दारू की सप्लाई करने के लिए चल रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का आबकारी पुलिस व सालासर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भंडाफोड़ किया है। सहायक आबकारी अधिकारी चूरू सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सुजानगढ़ आबकारी सीआई पीओ ओमप्रकाश गोदारा, सालासर थानाधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने मुखबीर की सूचना के आधार पर मय जाब्ते के राजियासर मीठा गांव में खेत की ढ़ाणी में दबिश देकर इस कार्यवाही को अंजाम किया है। खेत मालिक शीशपालसिंह (50) पुत्र लालसिंह राजपूत निवासी राजियासर मीठा गांव, देवेंद्रसिंह (23) पुत्र गंगासिंह निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया है, जिनको गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। आबकारी पुलिस ने नकली शराब भरने के लिए आरोपियों के कब्जे से 18360 खाली पव्वे, 72 बोतल पार्टी स्पेशल शराब, 200 लीटर प्लास्टिक का ड्रम, 150 लीटर स्प्रिट के तीन जरीकेन बरामद किये हैं। इसी प्रकार मेक्डोवल के रेट लेवल 480, मेक्डोवल एक्सएक्सएक्स रम के रेट लेवल 2 बंडल, मेक्डोवल ऑफिसर च्वाईस के 1600 लेबल बरामद किये हैं। दूसरी ओर 500 ढ़क्कन, इम्पैक्ट ग्रीन व्हीस्की की 40 खाली बोतल, ऑफिसर च्वाईस के खाली पव्वे 160, इंपीरियल ब्लू व्हीस्की के 200 पव्वे खाली बरामद किये गए हैं।