भाजपा की जनसभा व प्रबुद्धजन संगोष्ठी
झुंझुनूं, स्थानीय इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) को लेकर आयोजित जनसभा एवं प्रबुद्धजन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारत सरकार के जल शक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल सीएए से 65 प्रतिशत दलितों को लाभ मिला है । इस बिल को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस व वाम मोर्चे अनेक प्रकार का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं जिसके चलते लोग इस बिल की सार्थकता को समझ नहीं पा रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए इस क़ानून से देश में रहने वाले किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का नुक़सान नहीं है। यह क़ानून उन लोगों के लिए बनाया गया है जो पाकिस्तान, बांग्लादेश , अफ़ग़ानिस्तान के वो अल्पसंख्यक जिन्होंने प्रताड़ना से दुखी होकर भारत देश में शरण ली है। उन लोगों को भारत की नागरिकता मिले जिससे वो लोग एक सुखी जीवन जी सकें । नरेन्द्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं कि उनके रहते भारत देश के समस्त समुदायों के नागरिकों का एक बाल भी बांका नहीं हो सकता। पाकिस्तान बांग्लादेश अफ़ग़ानिस्तान ये सब इस्लामिककंट्री कंट्री है । वहाँ पर इस्लामिक क़ानून के हिसाब से ही राज चलता है । लेकिन भारत सर्व धर्म समानता के क़ानून व संविधान के हिसाब से चलने वाला देश है । यहाँ पर कोई भी समुदाय विशेस अपनी मनमानी नहीं कर सकता। बहूत से दलित पाकिस्तान बांग्लादेश विभाजन के समय भारत से चले गए थे लेकिन वहाँ पर उन पर हुए लगातार अत्याचार के बाद भारत सरकार ने उन लोगों को शरण दी , उनको नागरिकता का रास्ता दिया । आज सबसे अधिक दलितों को इस क़ानून का लाभ मिल रहा है। विपक्षी कांग्रेस व वाम दल मिलकर देश के सौहार्द्र को ख़राब करना चाहते हैं । इसलिए इस क़ानून को ग़लत रूप में पेश कर अनेक प्रकार की जालसाजी वह भ्रम फैला रहे हैं । जिससे देश को भारी नुक़सान हो रहा है और एक समुदाय विशेष में ज़हर फैलाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने की। सांसद नरेंद्र कुमार , सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया , राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया , जयपुर से आए भाजपा नेता मनोज सैनी, महामंत्री विकास लोटिया , योगेन्द्र मिश्रा जिला ने भी सभा को संबोधित किया। जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा , संजय मोरवाल व जिला मंत्री सुनील लांबा ने माला व साफ़ा पहनाकर केंद्रीय मंत्री कटारिया का स्वागत किया । संचालन महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने किया। इस मौक़े पर पूर्व जिला महामंत्री राजेश बाबल,सरजीत चौधरी , रतन सिंह तंवर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विमला चौधरी , प्रधान खिचड़, नगर मंडल अध्यक्ष गणेश तिवाड़ी, महेश वह बसावतिया , उमाशंकर महमियाँया, बुद्ध राम सैनी, नीता यादव उपाध्यक्ष अरुणा सिहाग, इन्द्राज सैनी, राम निवास सैनी, राम सैनी पंकज ट्रेलर, बिजेंद्र सैनी खेतड़ी , राकेश शर्मा बगड़ , गोविंद सिंह बगड , सुभास मावड़िया , पुरुषोत्तम सैनी, राकेश सहल, चंद्र प्रकाश शुक्ला, ज़ाकिर चौहान , हनुमान सिंह महिला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री कटारिया दोपहर 12 बजे की रेल से स्टेशन पर आए वहाँ पर जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया , सांसद नरेंद्र खिचड़ तथा सूरजगढ़ विधायक सुभाष पुनिया के नेतृत्व में उनका माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। वहाँ से गाड़ी द्वारा कटारिया एक नंबर रोड से होते हुए वार्ड नंबर 39 स्थित बूथ संख्या 60 पर पहुँचे । वहाँ पर घरों में जाकर जनसंपर्क किया व लोगों को नागरिकता संशोधन क़ानून के बारे में विस्तार से बताया। केंद्रीय मंत्री कटारिया ने उमाशंकर महमियाँ,श्याम लाल शर्मा बर्फ़ीया, सुरेश पंसारी ,शिव चरण पुरोहित, सुरेश हलवाई, महेश बसावतिया, राकेश सहल, चंद्र प्रकाश जोशी , विनोद पंसारी गोपाल हलवाई व चंद्र प्रकाश शुक्ला के घर जन संपर्क किया। उसके पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय बसंत मोरवाल के सुपुत्र राजकुमार मोरवाल के घर भोजन किया। 3:32 पर वे रेल द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए।