राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत
चूरू, जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित नवीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संविदा आधारित चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिये साक्षात्कार 20 जनवरी को जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया साक्षात्कार 20 जनवरी को सुबह दस बजे से शुरू होंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के मूल दस्तावेज के साथ अन्य आवश्यक समस्त दस्तावेजों की फोटो प्रति स्वयं के हस्ताक्षर से प्रमाणित कर प्रस्तुत करनी होगी। साक्षात्कार में एमबीबीएस व विषय विशेषज्ञ योग्यताधारी अभ्यर्थी जिनका आरएमसी रजिस्टेशन हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में जिले में शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चार चिकित्सकों के पद रिक्त है। राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही यूटीबी स्कीम के तहत साक्षात्कार के लिये चिकित्सकों के दस्तावेज जांच किये जाकर जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा वॉक इन इंटरव्यू में चयन के पश्चात राज्य स्तर पर भिजवाये जायेंगे। अभ्यर्थी की आयु 22 वर्ष से 47 वर्ष की होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कार्मिक विभाग की ओर से समय-समय पर जारी परिपत्रों के अनुसार नियमानुसार आयु में छूट दी जायेगी। इसमें एमबीएसएस अभ्यर्थी को 40 हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्राथमिकता दी जायेगी।