Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – पिलानी और चिड़ावा में दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी का किया पुलिस ने खुलासा

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का मुख्य सरगना सहित दो गिरफ्तार

पुलिस थाना चिड़ावा व साइबर सेल झुंझुनू टीम द्वारा की गई कार्रवाई

झुंझुनू, हाल ही में झुंझुनू जिले के चिड़ावा और पिलानी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसके चलते आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई थी। वही चिड़ावा पुलिस थाना एवं साइबर सेल झुंझुनू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विधायक नगर चिड़ावा व कस्बे पिलानी में दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी का खुलासा सप्ताह भर में ही करते हुए अंतर राज्य चोर गिरोह के मुख्य सरगना सुखमंदर उर्फ मंदर सहित दो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चिड़ावा में रिटायर्ड फौजी के घर पर 10 मिनट में और पिलानी में मात्र 12 मिनट में ही चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वारदात के स्थानों एवं जाने वाले मुख्य मार्गों पर लगे लगभग 370 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। जिससे पुलिस को आरोपियों की वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व आने जाने के रूट को चिन्हित करने में सहायता मिली। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर टीम द्वारा तकनीकी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सोर्सेस के द्वारा घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया। जिसके बाद लगातार आरोपियों का 48 घंटे तक पीछा किया जाकर राजस्थान के चूरू तथा हरियाणा व पंजाब राज्य में करीब 15 ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसके बाद मुख्य सरगना के मुख्य ठिकाना भठिंडा पंजाब में दबिश दी गई तो मुख्य सरगना सुख मंदर उर्फ मंदर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को भी जब्त किया गया। इसमें मनदीप सिंह उर्फ मणी निवासी पंजाब तथा सुख मंदर उर्फ मंदर निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी सुख मंदर पर पहले भी पंजाब और राजस्थान के थानों में मुकदमा दर्ज हैं। इस पूरी कार्रवाई में अमित सिहाग आसूचना अधिकारी व संदीप कॉन्स्टेबल की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button