अपराधझुंझुनूताजा खबर

सिंघाना सर्किल फायरिंग मामले का मास्टरमाइंड अनिल चिरानी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल,एक देशी कट्टा 11 राउंड किये किये बरामद

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा)।गुरुवार को दिनदहाड़े सिंघाना सर्किल पर हुई फायरिंग का मास्टरमांइड अनिल उर्फ सुनील को चिरानी की पहाड़ियों से अवैध हथियार व कारतूसों के साथ खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा मय11 राउंड बरामद किए। आरोपी ने रामनिवास लादी के साथ चल रही रंजिश के चलते अपने साथियों से करवाया था उस पर फायर।थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में सिंघाना सर्किल पर हुई फायरिंग के आरोपियों व अवैध हथियारों पर कार्रवाई करने हेतु पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई जिस पर खेतड़ी पुलिस ने गुरुवार को थाना अधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सिंघाना सर्किल पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मास्टरमाइंड अनिल उर्फ सुनील चिरानी को चिरानी की पहाड़ियों से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा एक पिस्तौल व 11 कारतूस बरामद किए हैं। सांखला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर खेतड़ी व खेतडी नगर थाना क्षेत्र मे बेचना बताया है। आरोपी हथियार बेचने व खरीदने का कार्य काफी समय से कर रहा है।आरोपी ने अपनी पूछताछ में गुरुवार को सिंघाना सर्किल पर हुई फायरिंग की घटना भी स्वयं द्वारा कराना बताया है जो रामनिवास लादी के साथ काफी समय से चल रही रजिंश के कारण अपने साथियों से ही फायरिंग करना बताया है । उक्त सुनील उर्फ अनिल थाना हाजा का एचएस अपराधी है। इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पूर्व से 15 आपराधिक प्रकरण लूट डकैती, चोरी हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व मारपीट के मामले दर्ज है।

Related Articles

Back to top button