ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

कलश यात्रा के साथ नानीबाई का मायरा शुरू

श्री नृसिंह गौशाला खाचरियावास के तत्वावधान में

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] श्री नृसिंह गौशाला खाचरियावास के तत्वावधान में श्री नृसिंह गौशाला खाचरियावास के सहयोगार्थ पांच दिवसीय संगीतमय नानी बाई का मायरा एवं विशाल गो गोविंद कथा का शुभारंभ भरतरामदास महाराज व बंशीदास महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। आयोजन समिति सदस्य लोकेश शर्मा ने बताया पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास के सानिध्य में प्रातः काल श्री गोपीनाथजी के मंदिर में विशाल कलश यात्रा का पूजन हुआ। विशाल कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने भाग लिया। कथा वाचिका डॉ प्रतिभा दीदी प्रथम दिवस की कथा में गो महिमा नरसी मेहता के चरित्र का वर्णन किया। गौ माता के अंदर 33 करोड़ देवता का निवास बताया। इस अवसर पर हजारों भक्त उपस्थित थे। कथा व्यास डॉ प्रतिभा दीदी ने प्रथम दिन की कथा में गौ महिमा व नरसी मेहता के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि गौ माता के अंदर तैतीस करोड़ देवताओं का निवास होता हैं। गाय जो पानी पीती है वो गौरस बनकर लोगों की पीड़ा दूर करता हैं। विशेष आध्यात्मिक सानिध्य मानवमित्र का रहा। हनुमान प्रसाद ऐचरा ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। इस कामधेनु महायज्ञ में कथा के समापन अवसर पर गौ सवामणी प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। समिति सदस्य मालीराम लांबा ने बताया कि कार्यक्रम के समापन अवसर पर 26 अगस्त को रात्रि में भजन संध्या आयोजित की जायेगी जिसमें रामकुमार मालूणी एण्ड पार्टी मालपुरा टोंक अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर गौशाला समिति के रामसिंह शेखावत, ताराचंद लांबा, कोषाध्यक्ष रतनलाल सैन, गजानंद सोनी, लालचंद बुरड़क, कानाराम सोनी, देवाराम रोहिल, हनुमान प्रसाद ऐचरा, लोकेश शर्मा, गिरधारी लाल ऐचरा, रामोतार सोमानी, शिशपाल लांबा, सुभाष फलडोलिया, सत्यनारायण नारोलिया, शुभम सोनी सहित अनेकजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button