सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत मनीष चौधरी पर कुछ नकाबपोश अज्ञात हमलावरों ने कांच की बोतलों व सरियों से घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया जेईएन मनीष चौधरी के मुताबिक शनिवार रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच में कुछ लोगों ने उनके मकान का दरवाजा खटखटाया उन्होंने आकर दरवाजा खोला तो तीन से चार नकाबपोश हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके कमर, पीठ व हाथों में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद आरोपी ग्रे कलर की ब्रेजा गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए चौधरी ने मामले की सूचना तत्काल सुरजगढ़ पुलिस को दी पुलिस ने रात को ही नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपी पकड़ में नही आए, वहीं चौधरी की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घटना के बाद से ही पुलिस कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है वही घटना को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश बना हुआ है कर्मचारियों की माने तो अगर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आंदोलन व प्रदर्शन की राह अपना सकते हैं। पुलिस ने बताया कि जेईएन मनीष चौधरी की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं घटनास्थल से भी तथ्य जुटाए जा रहे हैं।