जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस रोकथाम व नियंत्रण के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला नर्सिंंग प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रवास भवन को 100 बैडेड आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में करीब 45 से अधिक कमरे हैं। आवश्यकता होने पर बैड की संख्याको 200 तक बढाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले को आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। चिकित्सा विभाग की निगरानी में रहने वाले लोगों की सूची ग्राम एवं वार्ड स्तर पर प्रसारित की जाएगी। विदेश से आने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
कंट्रोल रूम में दें सूचना- किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संबंधी लक्षण पाए जाने, विदेश से आए व्यक्तियों के संबंध में कंट्रोल रूम में जानकारी दी जा सकती है। उपचार के लिए तत्काल नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क करें या टोल फ्री नम्बर नेशनल कॉल सेंटर 91-11-23978046, टॉलफ्री हैल्पलाइन नंबर 104 व 108, स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 0141-2225624 जिला कंट्रोल रूम 01562-251322 व 01567-222038 पर सम्पर्क कर सकते हैं।