कलक्टर संदेश नायक को सौंपा आटा, गोवंश के लिए देंगे चारा
चूरू, [पीयूष शर्मा ] कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर शहर में चल रहे लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों व बेसहारा गोवंश की मदद के लिए भामाशाहों के आगे आने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे वार्ड 58 निवासी समाजसेवी हनीफ खां नसवाण ने कलक्टर संदेश नायक को पांच-पांच किलो के 180 पैकेट सहित कुल 900 किलो आटा सौंपा। युवा समाजसेवी इलियास खान नसवाण ने बताया कि इससे पहले भी लोकडाउन के दौरान कोरोना प्रभावित जरूरतमंदों को चावल, आटा, घी व चीनी आदि खाद्य सामग्री मुहैया करवाई गई है। बेसहारा गोवंश के लिए संचालित हनुमानगढ़ी गोशाला व भानीनाथ आश्रम के पास स्थित नंदी शाला में एक-एक ट्रक हरा चारा दिया जाएगा। कलक्टर संदेश नायक, एडीएम रामरतन सौंकरिया व एसडीएम अवि गर्ग ने नसवाण परिवार की इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए आभार जताया। इस मौके पर पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. निरंजन चिरानिया व महबूब खां सहित अन्य लोग मौजूद थे।
-इस बार हुई गेहूं की पैदावार तो बांट दिया आटा
समाजसेवी नसवाण ने बताया कि इस बार खेत में गेहूं की फसल की पैदावार हुई थी। गत दिनों दिन-रात एक कर गेहूं निकाला था। उसमें से 190 किलो गेहूं का आटा तैयार कर जरूरतमंदों के लिए दान किया है। हर बार फसल कटाई के बाद कुछ हिस्सा जरूरतमंदों के लिए अलग से निकालते हैं।
-दिव्यांग बच्चों के लिए जमीन भी दान कर चुके नसवाण
इससे पहले समाजसेवी हनीफ खां नसवाण वर्ष 2018 में दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर व शिक्षित करने के लिए शहर में संचालित मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान के भवन निर्माण के लिए अपने खेत से एक बीघा जमीन भी दान कर चुके हैं। संस्थान की निदेशक अंजू नेहरा ने बताया कि समाजसेवी नसवाण ने देपालसर रोड स्थित अपने खेत से एक बीघा जमीन दान दी है। इसके अलावा वहां एक ट्यूबवैल भी बनवाकर संस्थान को दिया है। आगामी दिनों में संस्थान के भवन का निर्माण शुरू करवाया जाएगा।