चुरूताजा खबरपरेशानी

सडक़ पर व्यर्थ बह रहा पानी, जलदाय विभाग बन रहा अनजान

शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

चूरू, [ पीयूष शर्मा] शहर के वार्ड सात में जलदाय विभाग से सप्लाई होने वाला पानी पिछले कई दिनों से व्यर्थ बह रहा है। मोहल्लेवासियों की मानें तो जलदाय विभाग इस समस्या को लेकर जानबूझकर अनजान बना हुआ है। ऐसे में सप्लाई के समय घरों में पहुंचने वाला पानी सडक़ पर व्यर्थ बह जाने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि चिलचिलाती धूप और तल्ख होते गर्मी के तेवरों के साथ ही मोहल्ले में पेयजल की किल्लत गहराने लगी है। वार्ड पार्षद असलम डायर ने बताया कि धीर सागर कुएं से जुड़ी पाइप लाइन में लीकेज के कारण कई दिनों से दिनभर में सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाने के बावजूद अब तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है और ना ही मरम्मत की गई है।

Related Articles

Back to top button