झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुई शिक्षा नगरी पिलानी की शिक्षिका – देखिये वीडियो रिपोर्ट

बिरला बालिका विद्यापीठ की वॉइस प्रिंसिपल अनीता मिश्रा

सीबीएसई पुरस्कार अवार्ड से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया ने किया सम्मानित

झुंझुनू, झुंझुनू जिले का पिलानी क़स्बा देश विदेश में शिक्षा नगरी के रूप में जाना जाता है। एक बार फिर से पिलानी क़स्बा शिक्षा के क्षेत्र में बिरला बालिका विद्यापीठ की शिक्षिका अनीता मिश्रा की उपलब्धि के कारण अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बिरला बालिका विद्यापीठ की वॉइस प्रिंसिपल अनीता मिश्रा को सीबीएसई पुरस्कार अवार्ड से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस वर्ष का सीबीएससी उत्कृष्ट बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया है। पुरस्कार के रुप में 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। अनीता मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से बेस्ट टीचिंग के लिए एक फॉर्म भरा जाता है वह मैंने भी भरा था इस साल इसमें हमें एजुकेशन में क्या नवाचार कर सकते हैं तथा बच्चों को किस तरह इस बारे में हम समझा सकते हैं इन्हीं बातों को लेकर मैंने अपने विचार उसमें व्यक्त किए इसी आधार पर केंद्र सरकार की ओर से मुझे बेस्ट टीचिंग का अवार्ड दिया गया है। राजस्थान में एकमात्र महिला टीचर को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। मैं झुंझुनू जिले व अपने को गौरवान्वित महसूस करती हूं कि यह पुरस्कार मुझे दिया गया। उन्होंने बताया कि हमने हमारी स्कूल में कई नवाचार किए हैं जिनमें बच्चों को उनके भविष्य के बारे में व किसी भी देश की करेंसी का मॉडल तैयार करना व चाहे स्कूल में ग्रीनरी डिवेलप करने का हो या अलग विषयों में अलग-अलग टॉपिक के आधार पर पढ़ाई करना हो जिनसे उनका भविष्य आने वाले समय में देश का भविष्य बने इन्हीं बातों पर मुझे को मध्य नजर रखते केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया ने ऑनलाइन मेरे से संवाद कर यह पुरस्कार मुझे दिया है। यह पुरस्कार उन सभी बच्चों को समर्पित करती हूं जो मेरे पास पढ़ रहे हैं या मेरे पास से पढ़ कर कहीं किसी अच्छे जॉब में लग चुके हैं।

Related Articles

Back to top button