वार्ड नंबर 16 भारतीयों की ढाणी मे
रतनगढ़(सुभाष प्रजापत) भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक एस. एम. आई. डी के तहत नगरपालिका रतनगढ़ अधिशाषी अधिकारी भगवान सिंह के तत्वाधान मे आज वार्ड नंबर 16 भारतीयों की ढाणी रतनगढ़ मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे नगरपालिका रतनगढ़ सी. ओ. मोहन सिंह राठौड़ ने स्वयं सहायता समूह योजना की जानकारी सम्पूर्ण रूप से समूह की महिलाओ को दी, सी ओ मोहन सिंह राठौड़ ने बताया की रतनगढ़ शहर की बी पी एल परिवार एवं ऐ पी एल परिवार की महिलाओ का स्वयं सहायता समूह बनाया जाना है जिसमे समूह के गठन के 3 माह उपरान्त नियमित बैठक, बुक कीपिंग, बैंक लिंकेज, एवं सभी समूह को योजना अंतर्गत 10, 000 रूपये रिवॉल्विंग फण्ड अनुदान राशि नगरपालिका रतनगढ़ एन. यू. एल. एम शाखा द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी, सी ओ मोहन सिंह राठौड़ ने रतनगढ़ के आमजन से योजना से जुड़ने का आह्वान किया और 20 महिलाओ को योजना से जोड़ा 2 स्वयं सहायता समूह का गठन किया बैठक मे सुधा चारण, उर्मिला कँवर, तुलसी कँवर, कौशलया कँवर, संतोष देवी, चंपा देवी, आर. ओ मधुसूदन चोटियां एवं समूह की समस्त महिलाये उपस्थित रही।