किसान महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सम्मेलन के बाद पहली बैठक पुणे ( महाराष्ट्र) में संपन्न
झुंझुंनू, अखिल भारतीय किसान महासभा के 23- 24 सितंबर विक्रमगंज (बिहार) राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक 19-20 दिसंबर पुणे( महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रुल्दू सिंह मानसा के नेतृत्व में चयनित अध्यक्षमंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में एम एस पी को कानूनी गारंटी देने, बिजली सुधार विधेयक 2022 वापिस लेने, किसानों व खेतिहर मजदूरों को पांच हजार रुपए मासिक सुरक्षा पेंशन देने व खाद्य सुरक्षा को विस्तारित कर मजबूत करने आदि मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन को सुदृढ करने का निर्णय किया । इस संबंध में कार्यभार तय किये ।
राष्ट्रीय सम्मेलन में समय के अभाव में सिर्फ राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद ,राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव का ही चुनाव हो सका । अब पुणे की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमें देशभर से 9 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व 13 राष्ट्रीय सचिव चुने गये । राजस्थान से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा व राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि को चुना गया ।