झुंझुनूताजा खबर

नव निर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित

शहीद इंद्र सिंह विकास समिति का होगा निर्माण – बुद्ध राम सैनी

झुंझुनूं, स्थानीय बगड़ रोड स्थित शहीद इन्द्र सिंह सैनी स्मार्क पर नव निर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें नव निर्वाचित पार्षदों का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। जानकारी देते हुए बजरंग सैनी व राजकुमार सैनी ने बताया कि झुन्झुनूं नगर निकाय में शहर के विभिन्न वार्डों से निर्वाचित पार्षद भाजपा के बुद्ध राम सैनी , विजय कुमार सैनी , चंद्र प्रकाश शुक्ला , शिखा शर्मा व कांग्रेस के मुरारी लाल सैनी , निर्दलीय संदीप चांवरिया सहित शशिकांत शर्मा , भाजपा के जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा , श्री राम सैनी, डॉक्टर महेश सैनी , पूर्व पार्षद राकेश सहल को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिनका सम्मान रामावतार वर्मा व सुरेन्द्र शर्मा ने माला व शॉल पहनाकर किया। सभी अतिथियों ने शहीद इंद्र सिंह की पत्नी वीरांगना शारदा देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौक़े पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि पार्षदों का कर्तव्य वार्ड की सेवा करना है , शहर को स्वच्छता प्रदान करना व वार्ड वासियों की प्रत्येक समस्याओं के लिए लड़कर उसका समाधान करना है। पार्षद एक सेवक के रूप में होता है और उसका कर्तव्य जिन लोगों ने मत देकर पार्षद को चुना है उन लोगों की सभी समस्याओं के लिए अग्रणी रहकर वार्ड की सेवा करना मूल कर्तव्य हैं । वहीं वक्ताओं ने शहर के प्रथम शहिद इंद्र सिंह सैनी की एक विकास समिति का का निर्माण कर इन्द्र सिंह स्मारक व शहर की सेवा तथा विकास के लिए कार्य करने का निर्णय लिया, जिसमें सभी ने सहयोग करने का वादा किया। संचालन शिक्षाविद मूलचंद झाझडिया ने किया। इस मौक़े पर शहीद इन्द्र सिंह के भाई राजू सैनी, राजकुमार सैनी, गीता देवी , महेंद्र कटारिया , सीता राम सतरावला, कैप्टन गोपीचंद जांगिड़ , मुकेश सैनी . बंटी सैनी, ओमप्रकाश किरोड़ी वाल , विनोद जखोडिया, ओमप्रकाश राजोरिया , दिलीप सैनी , विनोद धूपिया, बृजलाल धूपिया , रामावतार जांगिड़, चंद्रकांत जोशी सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य पुरुष महिला उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button